F कबीर दास जी और बादशाह सिकंदर लोदी/संत कबीर दास जी/hindi story - bhagwat kathanak
कबीर दास जी और बादशाह सिकंदर लोदी/संत कबीर दास जी/hindi story

bhagwat katha sikhe

कबीर दास जी और बादशाह सिकंदर लोदी/संत कबीर दास जी/hindi story

कबीर दास जी और बादशाह सिकंदर लोदी/संत कबीर दास जी/hindi story

कबीर दास जी और बादशाह सिकंदर लोदी

कबीर दास जी के दोहे कबीर दास जी के भजन कबीर दास जी के दोहा कबीर दास जी भजन कबीर दास जी का भजन कबीर दास जी की अमृतवाणी कबीर दास जीवन परिचय कबीर दास जी की वाणी कबीर दास जी का जीवन परिचय कबीर दास जी अमृतवाणी कबीर दास जी अमृतवाणी भजन कबीर दास जी अमृतवाणी के दोहे कबीर जी अमृतवाणी कबीर दास की अमृतवाणी कबीर दास जी का अमृतवाणी कबीर दास जी आरती कबीर दास जी की आरती वीडियो कबीर दास की आरती कबीर जी आरती कबीर दास जी की आरती कबीर दास जी के निर्गुण भजन कबीर दास जी के गाने कबीर दास जी के दोहे अमृतवाणी कबीर दास जी के बारे में कबीर दास जी के दोहे हिंदी में कबीर दास की उल्टी वाणी कबीर दास जी की उत्पत्ति कबीर दास जी की उलटबांसी कबीर दास जी की उल्टी वाणी कबीर जी की उल्टी वाणी कबीर दास की उल्टी वाणी वीडियो कबीर दास जी के एचडी वीडियो भजन कबीर दास जी के वीडियो में भजन कबीर दास जी की भजन कबीर दास जी और कबीर दास जी और वैश्या की कहानी कबीर दास जी का दोहा और भजन कबीर दास जी के कबीर दास जी का कबीर दास कबीर दास जी हनुमान जी और कबीर दास जी का भजन कबीर दास जी के भजन वीडियो में कबीर दास जी का जन्म कब हुआ था के भजन कबीर दास जी कबीर दास जी के भजन कबीर दास जी के भजन कबीर दास जी के भजन कबीर दास जी का भजन कबीर दास जी का भजन कबीर दास जी का भजन भजन कबीर दास जी के कबीर दास जी का जन्म कबीर दास जी का निर्गुण कबीर दास जी का दोहा कबीर दास जी का जन्म कहां हुआ था कबीर दास जी गुरु वाणी कबीर दास जी गुरबाणी कबीर दास जी गाने कबीर दास जी गीत कबीर दास जी गुरु जी के भजन कबीर दास जी गाना कबीर दास जी गुरु महिमा कबीर दास गुरु वाणी कबीर दास जी चौपाई कबीर दास की चौपाई कबीर दास जी की चौपाई कबीर दास जी के चौपाई कबीर दास जी जीवन परिचय kabir das ka jeevan parichay कबीर दास का जीवन परिचय कबीर दास जी टीवी कबीर दास जी का भजन कैलाश टिपानिया कबीर दास जी का भजन डीजे में कबीर दास जी के भजन डीजे में कबीर दास जी का भजन डीजे कबीर दास जी का भजन डीजे सॉन्ग कबीर दास जी तंदूरा भजन कबीर दास जी तंबौर भजन कबीर दास जी तंबूरा भजन कबीर दास जी के तंबूरा के भजन कबीर दास जी का तंबूरा वाला भजन कबीर दास का तंदूरा भजन कबीर दास का भजन तंदूरा भजन कबीर दास जी दोहे कबीर दास जी द्वारा कबीर दास जी दुआ कबीर दास जी की दोहावली कबीर दास जी के दोहा वीडियो कबीर दास जी के दो कबीर संत कबीर दास जी के दोहे भजन सुना दो कबीर दास जी का भजन सुना दो कबीर दास जी कबीर दास जी के भजन सुनाए कबीर दास जी के भजन भजन सुनाए कबीर दास जी का कबीर दास जी ने कबीर दास जी ने मनुष्य को नीच क्यों कहा कबीर दास जी ने वाणी कबीर दास जी निर्गुण वाणी कबीर दास जी ना भजन कबीर दास जी प्रवचन कबीर दास जी का प्रवचन कबीर दास के प्रवचन कबीर दास जी के प्रवचन कबीर दास जी के भजन तंबूरा पर कबीर दास का भजन तंबूरा पर कबीर दास जी फोटो कबीर दास जी की फोटो कबीर दास जी के फोटो कबीर दास जी का फोटो कबीर दास के फोटो कबीर दास जी बाबा भजन कबीर दास जी की बाड़ी कबीर दास जी भजन वीडियो कबीर दास जी भजन भेजो कबीर दास जी भजन निर्गुणी कबीर दास जी भजन तंबूरा कबीर दास जी भजन अमृतवाणी कबीर दास जी भजन mp3 कबीर दास जी भजन माला कबीर दास जी महाराज कबीर दास जी महाराज का भजन कबीर दास जी महाराज का कबीर दास जी महाराज की वाणी कबीर दास जी महाराज भजन कबीर दास जी महाराज की भजन कबीर दास जी महाराज का दोहा कबीर दास जी महाराज की कथा कबीर दास जी के भजन यूट्यूब पर कबीर दास जी के भजन यूट्यूब में कबीर दास जी के भजन यूट्यूब कबीर दास जी का भजन यूट्यूब कबीर दास जी री वाणी भजन कबीर दास जी राजस्थानी भजन कबीर दास जी री वाणी कबीर जी री वाणी कबीर दास जी की वाणी भजन कबीर दास जी की भजन वाणी कबीर दास जी वाणी कबीर दास जी वाणी भजन कबीर दास जी विकिपीडिया कबीर दास जी वीडियो भजन कबीर दास जी वाणी वीडियो कबीर दास जी वाले भजन कबीर दास जी वीडियो कबीर दास जी शब्द कबीर दास जी शब्दवाणी कबीर दास जी के शब्द शब्द वाणी कबीर दास जी शब्द वाणी कबीर दास जी की शब्द वाणी कबीर दास कबीर दास जी सत्संग कबीर दास जी संत कबीर दास जी संत वाणी कबीर दास जी सतगुरु भजन कबीर दास जी संत का भजन कबीर दास जी संतो का भजन कबीर दास जी के सत्संग कबीर दास जी हेली भजन कबीर दास जी हिंदी भजन कबीर दास हनुमान जी की आरती हेली भजन कबीर दास जी कबीर दास जी के हेली भजन कबीर दास जी की ज्ञान गुदड़ी कबीर दास की ज्ञान गुदड़ी कबीर दास के ज्ञान गुदड़ी कबीर दास जी के 20 प्रसिद्ध दोहे
श्री कबीर दास जी की बढ़ती हुई महिमा को देख कर ब्राह्मणों के हृदय में ईर्ष्या पैदा हो गई , उस समय भारत का तत्कालीन बादशाह सिकंदर लोदी काशी आया हुआ था | भक्ति विमुख ब्राह्मणों ने कबीर दास जी की माता को भी अपने पक्ष में कर लिया और इकट्ठे होकर सिकंदर लोदी के दरबार में गए , सब उन्हें पुकार की थी इस कबीर दास ने सारे गांव को दुखी कर रखा है, मुसलमान होकर हिंदू बाबा जी बन गया है किसी धर्म को ना  मानकर ढोंग फैलाता रहता है | बादशाह ने तुरंत आज्ञा दे दी कि उसे अभी पकड़ कर मेरे पास ले आओ मैं उसे देख लूंगा कि वह कैसा मक्कार है | बादशाह की आज्ञा पाकर सिपाही लोग से कबीर दास जी को ले आए और बादशाह के सामने खड़ा कर दिया | तब किसी काजी ने कबीर दास जी से कहा यह बादशाह सलामत हैं, इन्हें सलाम करो ?

उन्होंने उत्तर दिया कि हम श्री राम के अतिरिक्त दूसरे किसी को सलाम करना जानते ही नहीं | 

श्री कबीर दास जी की बातें सुनकर बादशाह ने इन्हें लोहे की जंजीरों से बंधवाकर गंगा जी की धारा में डुबो दिया, परंतु यह जीवित ही रहे लोहे की जंजीर ना जाने कहां गई यह गंगा जी की धार से निकलकर तटपर खड़े हो गए | पश्चात बादशाह की आज्ञा से बहुत सी लकड़ियों में इन्हें दबा कर आग लगा दी गई उस समय नया आश्चर्य हुआ सभी लकड़िया जलकर भस्म हो गई और उनका शरीर इस प्रकार चमकने लगा जिसे देखकर तपे हुए सोने की चमक भी लज्जित हो जाए | जब यह उपाय भी व्यर्थ हो गया तो एक मतवाला हाथी लाकर उसे उनके ऊपर झपटाया गया परंतु लाख प्रयत्न करने पर भी हाथी श्री कबीर दास जी के पास नहीं आया, बड़ी जोर से चिघांडकर वह दूर भाग जाता था |इसके समीप में हाथी के ना आने का कारण यह था कि

स्वयं श्री रामजी सिंह का रूप धारण कर कबीर दास जी के आगे बैठे थे |

 बादशाह सिकंदर लोदी ने कबीर दास जी का ऐसा अद्भुत प्रभाव देखा तो वह सिंहासन से कूदकर इनके चरणों में गिर पड़ा और हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगा कि अब आप कृपा करके ईश्वर के कोप से मुझे बचा लीजिए |
कबीर दास ने कहा अब कभी भी किसी साधु संत के ऊपर ऐसा गजब ना करना | बादशाह ने कहा प्रभु गांव देश तथा अनेक सुख-सुविधा के सभी सामान जो जो आप चाहे वह सब मैं आपको दूंगा ? तब आप ने उत्तर दिया हम तो केवल श्री राम जी को चाहते हैं और उन्हीं को अष्टप्रहर जपते हैं, दूसरे किसी धन से हमें कुछ भी प्रयोजन नहीं | इस प्रकार बादशाह से सम्मानित होकर आप अपने घर आए , कबीर दास जी की विजय से विरोधी ब्राह्मण लोग अत्यंत लज्जित हुए, साधुओं से शाप दिला कर इन्हें परास्त करने के विचार से उन्होंने अपने में से चार ब्राह्मणों को सुंदर बैरागी साधु के वेश बनाए,

उन चारों को चारों दिशाओं में भेज दिया

 वे लोग दूर दूर तक गांव में साधुओं के स्थानों और नामों को  पूंछकर सब जगह सब को न्योता दिया | अमुक दिन कबीर दास जी के यहां भंडारा है और दक्षिणा का भी प्रबंध है आप पधारे ! भंडारा सुनकर बहुत संत कबीर दास जी के यहां आए तब आप घर से अलग कहीं दूर जाकर छिप गए | अपने भक्तों की प्रतिष्ठा रखने के लिए भगवान स्वयं कबीर दास जी का रूप धारण करके आ गए और भंडारे का प्रबन्ध करने लगे | बड़ी-बड़ी पगंते बैठ गई | अब कबीरदास जी भी आकर इन्हीं में मिल गए |

भगवान से सभी साधु संतों को तथा कबीर दास जी को भी अच्छी प्रकार से प्रशन्न किया |

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3