मन तन वचनका व्रत
अहिंसा सत्यमस्तेयं ब्रह्मचर्यमकल्कता।
एतानि मानसान्याहुब्रतानि हरितुष्टये ॥
अहिंसा, सत्य, अस्तेय (चोरी न करना), ब्रह्मचर्यपालन तथा निष्कपटभावसे रहना—ये भगवान्की प्रसन्नताके लिये मानसिक व्रत कहे गये हैं। नरेश्वर !
एकभुक्तं तथा नक्तमुपवासमयाचितम् ।
इत्येवं कायिकं पुंसां व्रतमुक्तं नरेश्वर ॥
दिनमें एक बार भोजन करना, रात्रिमें उपवास करना और बिना माँगे जो अपने-आप प्राप्त हो जाय, उसी अन्नका उपयोग करना—यह पुरुषोंके लिये कायिक व्रत बताया गया है ।
वेदस्याध्ययनं विष्णोः कीर्तनं सत्यभाषणम् ।
अपैशुन्यमिदं राजन् वाचिकं व्रतमुच्यते ॥
राजन् ! वेदोंका स्वाध्याय, श्रीविष्णुके नाम एवं लीलाओंका कीर्तन तथा सत्यभाषण करना एवं चुगली न करना यह वाणीसे सम्पन्न होनेवाला व्रत कहा गया है ।
चक्रायुधस्य नामानि सदा सर्वत्र कीर्तयेत् ।
नाशौचं कीर्तने तस्य सदाशुद्धिविधायिनः ॥
चक्रधारी भगवान् विष्णुके नामोंका सदा और सर्वत्र कीर्तन करना चाहिये । वे नित्य शुद्धि करनेवाले हैं, अतः उनके कीर्तनमें कभी अपवित्रता आती ही नहीं।
वर्णाश्रमाचारवता पुरुषेण परः पुमान् ।
विष्णुराराध्यते पन्थाः सोऽयं तत्तोषकारणम् ॥
वर्ण और आश्रम-सम्बन्धी आचारोंका विधिवत् पालन करनेवाले पुरुषके द्वारा परम पुरुष श्रीविष्णुकी सम्यक आराधना होती है । यह मार्ग भगवान्को संतुष्ट करनेवाला है ।
वर्ण और आश्रम-सम्बन्धी आचारोंका विधिवत् पालन करनेवाले पुरुषके द्वारा परम पुरुष श्रीविष्णुकी सम्यक आराधना होती है । यह मार्ग भगवान्को संतुष्ट करनेवाला है ।
(पद्म० पाताल० ८४ । ४२-४६ )
मन तन वचनका व्रत
tan man vachan ka vrat
Fasting on mind
Non-violence, truth, astheya (not stealing), celibacy and living sincerely - these are said to be mental vows for the pleasure of God. Nareshwar!
Eating food once a day, fasting the rituals and using the same food without asking for it automatically - it is said to be a fast for men.
Rajan! Vedas Swadhyaya, Kirtan of Lord Vishnu's name and leelas, and to do Satyabhasana and not to swallow it, it is said to be a fast that ends with speech.
Chakradhari should always do Kirtan in the name of Lord Vishnu. They are perpetual purifiers, so their kirtan never contains impurity.
There is a perfect worship of the supreme man Shri Vishnu by the man who duly follows the Varna and Ashram-related ethos. This path is satisfying to God.
Eating food once a day, fasting the rituals and using the same food without asking for it automatically - it is said to be a fast for men.
Rajan! Vedas Swadhyaya, Kirtan of Lord Vishnu's name and leelas, and to do Satyabhasana and not to swallow it, it is said to be a fast that ends with speech.
Chakradhari should always do Kirtan in the name of Lord Vishnu. They are perpetual purifiers, so their kirtan never contains impurity.
There is a perfect worship of the supreme man Shri Vishnu by the man who duly follows the Varna and Ashram-related ethos. This path is satisfying to God.
मन तन वचनका व्रत
tan man vachan ka vrat