लक्ष्मी माता की विशेष कृपा पाने का उपाय-
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं श्रियै नमो भगवति मम समृद्धौ ज्वल ज्वल
मा सर्वसम्पदं देहि देहि मम अलक्ष्मीं नाशय नाशय हूँ फट् स्वाहा |
इस मंत्र का सूर्य ग्रहण अथवा चंद्र ग्रहण अथवा दीपावली की रात्रि में 1008 बार जप करके सर्वप्रथम मंत्र को सिद्ध कर लेना चाहिए |
पश्चात उपर्युक्त मंत्र से 1008 बार घृत की आहुति देनी चाहिए | ऐसा करने से मनुष्य की धन की समस्या दूर हो जाती है और लक्ष्मी माता की उस पर विशेष कृपा हो जाती है |
ऋण मुक्ति के लिए प्रयोग-
ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट् |
इस ऋण हर्ता गणेश मंत्र का 1 वर्ष तक लगातार 11 माला जप करना चाहिए |
दुकान में बिक्री वृद्धि के लिए विशिष्ट मंत्र-
भंवरवीर तू चेला मेरा, खोल दुकान कहा कर मेरा|उठे जो डण्डी बिकै जो माल, भंवरवीर सीखे नहीं जाये ||
रविवार को काले उड़द लेकर उन पर 21 बार नीचे लिखे हुए मंत्र को पढ़कर उनको अपनी दुकान में चारों तरफ डाल दें |
इस प्रकार लगातार तीन रविवार को करने से बिक्री बढ़ जाएगी |
-इस प्रक्रिया को दोबारा भी कर सकते हैं लाभ जरूर मिलेगा |