F ज्ञानवर्धक कहानियां- बच्चों को अच्छे संस्कार दे / real life inspirational best stories in hindi - bhagwat kathanak
ज्ञानवर्धक कहानियां- बच्चों को अच्छे संस्कार दे / real life inspirational best stories in hindi

bhagwat katha sikhe

ज्ञानवर्धक कहानियां- बच्चों को अच्छे संस्कार दे / real life inspirational best stories in hindi

ज्ञानवर्धक कहानियां- बच्चों को अच्छे संस्कार दे / real life inspirational best stories in hindi

ज्ञानवर्धक कहानियां

ज्ञानवर्धक कहानियां- बच्चों को अच्छे संस्कार दे / real life inspirational best stories in hindi


बच्चों को अच्छे संस्कार दे  जिससे माता- पिता की सेवा कर सके...

          🧍🏻अख़बार बेचने वाला 10 वर्षीय बालक एक मकान का गेट बजा रहा है....🏚

मालकिन - बाहर आकर पूछी क्या है ? 👩‍⚖

🧍🏻बालक - आंटी जी क्या मैं आपका गार्डेन साफ कर दूं ? 

मालकिन - नहीं, हमें नहीं करवाना है और आज 📰अखबार नही लाया...

बालक - हाथ जोड़ते 🙏हुए दयनीय स्वर में.. प्लीज आंटी जी करा लीजिये न, अच्छे से साफ करूंगा आज अखबार नही छपा- कल छुट्टी थी !"

मालकिन - द्रवित होते हुए "अच्छा ठीक है ! कितने पैसा लेगा ?"

बालक - पैसा नहीं आंटी जी, खाना दे देना।"

मालकिन- ओह !! आ - जाओ अच्छे से काम करना...!

(लगता है बेचारा भूखा है पहले खाना दे देती हूँ....)

मालकिन- बेटा.. पहले खाना खा ले, फिर काम करना...!

बालक -नहीं आंटी जी, पहले काम कर लूँ  फिर आप खाना दे देना...

मालकिन - ठीक है, कहकर अपने काम में लग गयी...!

बालक - एक घंटे बाद "आंटी जी देख लीजिए- सफाई अच्छे से हुई कि नहीं ???

मालकिन -अरे वाह ! तूने तो बहुत बढ़िया सफाई की है-  गमले भी करीने से जमा दिए। यहां बैठ ! मैं तेरे लिये खाना लाती हूँ...🌮🥙

जैसे ही मालकिन ने उसे खाना दिया, बालक जेब से पन्नी निकाल कर उसमें खाना रखने लगा !

मालकिन - भूखे काम किया है, अब खाना तो यहीं बैठकर खा ले। जरूरत होगी तो और दे दूंगी।

बालक - नहीं आंटी, मेरी बीमार माँ घर पर है,सरकारी अस्पताल से दवा तो मिल गयी है, पर डाॅ साहब ने कहा है- दवा खाली पेट नहीं खाना है....😢

मालकिन की पलके 😰 गीली हो गई..और अपने हाथों से मासूम को उसकी दूसरी माँ बनकर खाना खिलाया फिर उसकी माँ के लिए रोटियां बनाई और साथ उसके घर जाकर उसकी माँ को रोटियां दे आयी और आते- आते कह कर आयी बहन आप बहुत अमीर हो, जो दौलत ( संस्कार) आपने अपने बेटे को दी है वो हम अपने बच्चों को नहीं दे पाते हैं" ।

          😥 माँ बेटे की तरफ सजल आंखों से देखे जा रही थी...बेटा बीमार मां 💓 से लिपट गया... भाव के आंसू छलक रहे थे ! 😭 😥

          इस समय सभी तन- मन- धन से गरीबों की खूब सेवा करे ... 

https://www.bhagwatkathanak.in/p/blog-page_24.html

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3