हे बाँकेबिहारी गिरिधारी he bankebihari girdhari lyrics
हे बाँकेबिहारी गिरिधारी
हे बाँके बिहारी गिरिधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में।
नटवर मधुसूदन बनवारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥
मैं जग से ऊब चुका मोहन सब जग को परख चुका सोहन।
अब शरण तिहारी गिरिधारी हो प्यारे तुम्हारे चरणों में ।
हे बाँके बिहारी.. ........
भाई सुतदार कुटुम्बीजन मैं मेरे थे सिगरे बन्धन।
सब स्वारथ के ये संसारी हो प्यारे तुम्हारे चरणों में।
हे बाँके बिहारी..............
पापी या जापी नर नारी इन चरणों से जिनकी यारी।
उनके हरि हो तुम भय हारी-हो प्यार तुम्हारे चरणों में।
हे बाँके बिहारी..
मैं सुख में रहूँ चाहें दु:ख रहूँ फूलों में रहूँ काँटों में रहूँ।
बन में घर में जहाँ भी रहूँ हो प्यार तुम्हारे चरणों में।
हे बाँके बिहारी...
मन के मन्दिर में आओ तुम नस नस में श्याम समाओ तुम।
तुम्हरे हैं हम हमरे हो तुम हो प्यार तुम्हारे चरणों में ।
हे बाँके बिहारी गिरिधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में।