जो शरण गुरु की आया jo guru sharan ki aaya lyrics
जो शरण गुरु की आया
जो शरण गुरू की आया, इह लोक सुखी परलोक सुखी।।जिसने गुरु ज्ञान पचाया, इह लोक सुखी परलोक सुखी ॥
जो शरण गुरु की............. *
रामायण में शिव जी कहते, भागवत में शुकदेव जी कहते।
गुरुवाणी में नानक कहते, जिसने हरि नाम कमाया-इह लोक ॥
जो शरण गुरु की.............
जो शरण गुरु की.............
चिन्ता और भय सब मिट जाये, दुनिया के बन्धन हट जाये। ,
संकट के बादल छट जाये, जिसने गुरु को अपनाया-इह लोक।
जो शरण गुरु की........
जो शरण गुरु की........
श्वांसों में हो प्रभु का सुमिरन और मन में गुरुवर का चिन्तन।
फिर कैसा माया का बन्धन जिसे द्वार गुरु का भाया-इह लोक ॥
जो शरण गुरु की.............
जो शरण गुरु की.............
जो सत्संग में आ जायेंगे, वो गुरु कृपा पा जायेंगे।
भव सागर से तर जायेंगे, जिसने जग को ठुकराया-इह लोक।
जो शरण गुरु की...
जो शरण गुरु की...