मन चल रे वृन्दावन धाम man chal re vrindavan dham lyrics
मन चल रे वृन्दावन धाम
मन चल रे वृन्दावन धाम राधे राधे गायेंगे।
राधे राधे गायेंगे श्यामा श्यामा गायेंगे तोकूँ वही पे मिलेंगे
श्यामा श्याम॥
वृन्दावन
में बाँके बिहारी,
ओढि
के बैठो कामरिया कारी ।
तोहे
मिल जाये घनश्याम ॥
वृन्दावन में राधा रानी,
मुक्ति भी यहाँ भर रही पानी ।
याके चरण पड्यो है श्याम राधे राधे गायेंगे।
अब
तो आस यही मेरे मन की,
धूल
बनूँ मै श्रीचरनन की।
श्रीराधा
चरण विश्राम राधे राधे गायेंगे ।