रामा रामा रटते रटते बीती rama rama ratte ratte lyrics
रामा रामा रटते रटते बीती
रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया
रघुकुल नन्दन कब आओगे भिलनी की डगरिया
मैं
सबरी भिलनी की जायी, भजन भाव ना जानू रे
राम
तुम्हारे दर्शन के हित, वन में जीवन पालु रे
चरण
कमल से निर्मल कर दो, दासी की झुपड़िया । रामा...
रोज सवेरे वन जाकर रस्ता साफ कर आती हूँ
अपने प्रभु के लिए वन से चुन चुन फल मैं लाती हूँ
मीठे बेरौ से मै भर लायी छबरिया । रामा...
सुन्दर
श्याम सलौनी सुरत नैना बीच बसाऊंगी
पद
पंकज रज धर मस्तक पे चरणो में शीश नवाऊंगी
प्रभु
जी मुझको भूल गये लो, दासी की खबरिया । रामा...