श्री उड़िया बाबा जी महाराज/बृज की अलौकिक संत

श्री उड़िया बाबा जी महाराज
बृज की अलौकिक संत
बृज धाम वृंदावन पर एक बड़े ही सिद्ध महापुरुष महात्मा श्री उड़िया बाबा जी रहते थे और यह बड़े उच्च कोटि के साधक थे | इनके हजारों भक्त थे इनके पास कई सिद्धियां थी आपने अगर इनकी चर्चा सुनी होगी तो उनकी प्रसिद्धि के बारे में अवश्य सुना होगा | आपको बता दें कि एक भक्त तो आश्चर्यचकित तब हो गया जब वह विदेश में रहता था और यहां से दर्शन करके विदेश गया तो उड़िया बाबा वहां पहले से उपस्थित थे, यह देखकर उसके आश्चर्य की सीमा न रही और वह समझ गया कि यह उत्तम कोटि के साधक हैं | आज हम उन्हीं महात्मा के विषय में एक छोटी सी आपको सच्ची घटना के बारे में बता रहे हैं ,
जो संतों के दया के भाव को प्रदर्शित करता है 

संत हृदय नवनीत समाना

एक ब्राह्मण श्री उड़िया बाबा जी महाराज के पास आता था उसने बाबा से कहा कि किसी से हमको दो सौ रुपए दिलवा दो, हमको बहुत जरूरत है |बाबा ने कहा कि देखो भाई हम तो किसी से कहते नहीं कि हमको पांच रुपए दे दो या इनको दो सौ रुपए दे दो | हमने जीवन में कभी किसी से नहीं कहा और ना मागा , यदि कोई सेठ, कोई धनी व्यक्ति आकर हमसे पूछेगा कि हम इस ब्राह्मण को दो सौ रुपए दे दें क्या, तो हम उसको बता दे सकते हैं कि हां तुम इनको रुपया दे दो | अब वह इतना सुनते ही क्रोध में आ गया और चाकू उठाकर बाबा की नाक पर ही उसने चाकू मार दिया , नाक कटी तो नहीं पर छिल गई और दो-तीन दिन पट्टी लगानी पड़ी फिर ठीक हो गयी, लेकिन उसको बाबा के भक्तों ने पकड़ लिया और मारने को तैयार ,

बाबाके सैकड़ों भक्त तो बाबा ने दोनों हाथों से पकड़कर उस आदमी को अपनी छाती से लगा लिया 

और ले जाकर उसको अपनी कुटिया में रखा और कह दिया लोगों से कि यदि इसको कोई गाली देगा या मारेगा तो मैं यह देश छोड़ कर चला जाऊंगा और कभी लौट कर नहीं आऊंगा सब शांत हो गए | यह वृंदावन की बात है तो विषम परिस्थितियों में महात्मा लोग कैसे रहते हैं यह यदि उनके संपर्क में रहो तो उपदेश सुने बिना ही बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, यह नहीं कि जो ज्यादा उपदेश करे वही बहुत बड़ा महात्मा है |
यह महाराज अखंडानंद सरस्वती जी के मुख से निकले वाक्य हैं !
श्री उड़िया बाबा जी महाराज
बृज की अलौकिक संत

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close