बन्द करें ये काल रूपी रोग के नाम का बखान ए सुमिरन
* कलयुग केवल नाम आधारा* ।*सुमिर सुमिर नर उतरो पारा* ।।
याद रखें हम जिसका भी नाम सुमिरण करते हैं उसी नाम को बल मिलता हैं ,,, वो एक्टिव भी हो जाता है,,,, वो शक्तिशाली होता है,,,
*चिंतन करे यह रोग क्यों इतना महा शक्तिशाली होता जा रहा है ?*
*याद रखें *महामारी काल (मृत्यु)* *की एक रचना* *होती है*
काल बहुत खुश हो रहा है,,, फूला भी नहीं समा रहा होगा,,, क्योंकि चारों तरफ उसी का ही सुमिरण हो रहा हैं,,, महिमा गान हो रहा है,,,,
हमारे प्रभु/इष्ट भी देख रहे हैं कि कैसे प्रभु प्रेमी अपने प्रभु को भुलाकर सिर्फ काल रूपी इस महामारी की ही रात दिन बातें कर रहे हैं,,, *जितना इसका जिक्र होता जाएगा ये उतना ही शक्तिशाली होता जाएगा*...
आएं आज से ही प्रण लें कि इस रोग के बारे में बात ना करेंगे,,,,न मैसेज देखेंगे,,, न ही टीवी पर भी देखेंगे,,,
बस,,, *हम अपने प्रभु/इष्ट का चिंतन प्रभु का ध्यान ,,प्रभु का नाम जप करें,*,,,,
महामारी का बखान बंद करें,,, आप जिस भी जाति, धर्म या मजहब के हो,,,
उस परमात्मा, उस ईश्वर,,,,उस खुदा,,,, उस परम और अलौकिक शक्ति,,, का स्मरण करें,, उसका ध्यान करें,,, उसका जप करें,,, जिससे हमारी जप की शक्ति,, ध्यान शक्ति,,, प्राथना,,, उपासना से काल रूपी महामारी के वायरस की शक्ति को कम किया जा सके,,, उसे शक्तिहीन किया जा सके,,,,उसका खात्मा किया जा सके,,,
*🍃 पुराने समय में किसी भी बीमारी का नाम नहीं लिया जाता था तो आज से इस रोग का नाम हम अपने मुख नहीं लेने का संकल्प करें निसंदेह,,, प्रभु आराधना से महारोग की,,, महामारी की ,,,काल की शक्ति कम होगी और उसे हर हाल में धराशयी होना ही पड़ेगा,,,,,
इसमें तनिक मात्र भी संदेह नहीं है,,,,