Know the real reason for sending Shri Ram ji to the forest.जानिए श्री राम जी को वन भेजने की असली वजह |

जानिए श्री राम जी को वन भेजने की असली वजह |
Know the real reason for sending Shri Ram ji to the forest
Know the real reason for sending Shri Ram ji to the forest.जानिए श्री राम जी को वन भेजने की असली वजह |
कई लोग कहते हैं कि सत्य के लिए राम जी का त्याग कर दिया दशरथ जी ने, लेकिन बात दूसरी थी, बचन तोड़ने के लिए तो दसरथ जी तैयार हो गए थे |

कि कह दूंगा कैकेयी जी से कि मैं बचन तोड़ रहा हूं , इससे क्या होगा ? तो बोले जो वचन देकर वचन भंग कर दे, तो वचन भंग अपयश होगा , दशरथ जी इसके लिए भी तैयार हो गए |

अजस होउ बरू सुजस नसाहूं | 
नरक परूं बरु सुरपुर जाहूं ||

बचन तोड़ दूंगा अपयश मिलेगा, मिल जाए, सुयश नष्ट होना है तो हो जाए, नरक मिलेगा तो मिल जाए, स्वर्ग ना मिले,, तो बोलो दशरथ जी सत्य को छोड़ने के लिए तैयार हो गए- वचन तोड़ने के लिए तैयार हो गए |

अच्छा तैयार हो गए थे तो छोड़ ही देते यहां तक कहा--

सब दुख दुसह सहावहुं मोहीं | 
लोचन ओट रामजन होहूं || 

सारे दुख मिल जाएं पर राम जी मेरे आंखों से दूर ना जाएं, अगर दशरथ जी वचन तोड़ देते तो रामजी वन ना जाते, लेकिन बात वचन की नहीं थी |

अस मन गुनइ राउ नहिं बोला |
पीपर पात सरिस मन डोला ||

पीपल के पत्ते की तरह मन डोल गया कि मैं वचन तोड़ भी नहीं सकता , क्यों नहीं तोड़ सकते ? सत्य के कारण -अपने अभिमान के कारण बोले- ना ना ना , फिर ? समस्या सत्य की नहीं है- बात बचन की नहीं है बात दूसरी है | तो दशरथ जी रोने लगे |

तेहि पर राम शपथ करी आई |

मैंने राम जी की सौगंध कर कैकेयी जी को वचन दिया है कि तुम जो मांगूंगी वह दूंगा, अगर छोड़ता हूं तो जिसकी सौगंध की है उसका कहीं अमंगल ना हो जाए ,इसलिए मैं वचन नहीं तोड़ सकता |

राम जी के शपथ के लिए दशरथ जी राम जी को वनवास भेजा , उन्होंने कहा मैं सत्य छोड़ सकता हूं पर राम जी की शपथ कैसे छोड़ दूं |
जानिए श्री राम जी को वन भेजने की असली वजह |
Know the real reason for sending Shri Ram ji to the forest

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close