F भगवान् कहाँ रहते हैं ? Bhagwan kaha rahte hain - Where does God live? - bhagwat kathanak
भगवान् कहाँ रहते हैं ? Bhagwan kaha rahte hain - Where does God live?

bhagwat katha sikhe

भगवान् कहाँ रहते हैं ? Bhagwan kaha rahte hain - Where does God live?

 भगवान् कहाँ रहते हैं ? Bhagwan kaha rahte hain -  Where does God live?
 भगवान् कहाँ रहते हैं ? 
Where does God live
 भगवान् कहाँ रहते हैं ?   Where does God live
देवर्षि नारद और महाराज युधिष्ठिर के मध्य का संवाद-
क्व त्वं वससि देवेश मया पृष्टस्तु पार्थिव ॥ 
विष्णुरेवं तदा प्राह मद्भक्तिपरितोषितः ॥
राजन् ! एक बार मैंने भगवान्से पूछा- देवेश्वर ! आप कहाँ निवास करते हैं ? 

विष्णुरुवाच-
नाहं वसामि वैकुण्ठे योगिनां हृदये न वै । 
मद्भक्ता यत्र गायन्ति तत्र तिष्ठामि नारद ॥ 
तो वे भगवान् विष्णु मेरी भक्तिसे संतुष्ट होकर इस प्रकार बोले-'नारद ! न तो मैं वैकुण्ठमें निवास करता हूँ और न योगियोंके हृदयमें। मेरे भक्त जहाँ मेरा गुण-गान करते हैं, वहीं मैं भी रहता हूँ । 

तेषां पूजादिकं गन्धपुष्पाद्यैः क्रियते नरैः । 
तेन प्रीतिं परां यामि न तथा मत्प्रपूजनात् ॥ 
यदि मनुष्य गन्ध, पुष्प आदिके द्वारा मेरे भक्तोंका पूजन करते हैं तो उससे मुझे जितनी अधिक प्रसन्नता होती है, उतनी स्वयं मेरी पूजा करनेसे भी नहीं होती। 

मत्पुराणकथां श्रुत्वा मद्भक्तानां च गायनम् । 
निन्दन्ति ये नरा मूढास्ते मद्द्वेष्या भवन्ति हि ॥
जो मूर्ख मानव मेरी पुराण-कथा और मेरे भक्तोंका गान सुनकर निन्दा करते हैं, वे मेरे द्वेष के पात्र होते हैं |
( पद्म० उ० ९४ । २१-२५) 

 भगवान् कहाँ रहते हैं ? 
Where does God live

Rajan!  Once I asked God - Deveshwar!  Where do you live

 So he was satisfied with my devotion to Lord Vishnu and thus said - 'Narada!  Neither do I reside in Vaikuntha nor in the heart of yogis.  Where my devotees praise me, I also live there.

 If human beings worship my devotees with the help of dirty, floral etc., then it pleases me more than I worship myself.

 Those foolish men who blasphemy after listening to my mythology and the anthem of my devotees are eligible for my malice.

 भगवान् कहाँ रहते हैं ? 
Where does God live

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3