बधाई- नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई भजन लिरिक्स
सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
bhajan sangrah lyrics पॉपुलर भजन लिरिक्स
👇👇👇👇
👇👇👇👇
कृष्ण जन्म बधाई भजन लिरिक्स संग्रह
नंद जू के अंगना में, बज रही आज बधाई,
सौ-सौ बार बधाई सखियों, लाखों बार बधाई-
नंद...
चमत्कार सा हो गया सखियों, हो गई बात निराली
रात ही रात में नंदबाबा की, दाढी हो गई काली-
नंद...
ना जाने किस ऋषि मुनि ने, धागा हाथ लपेटा,
नंद भवन अनहोनी हो गई, बेटी हो गई बेटा-
नंद.....
कानो कान ये बात चली, सोचे हर ब्रजबाला,
नंद भी गोरे यशोदा भी गोरी लाला केहि बिधि काला-
नंद...
जनम-जनम की साध पूरी हुई लाला घर में आया,
माल खजाना हीरे मोती, दोनो हाथ लुटाया-
नंद....
लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ला की सुन के मै आयी,यशोदा मैया देदो बधाई,
कान्हा की सुनके मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लाला जनम सुन आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
देदो बधाई मैया देदो बधाई,
लल्ला की सुन के मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
टीका भी लूँगी मैया,
बिंदियां भी लूँगी,
रेशम की लूँगी रजाई,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
साड़ी भी लूँगी मैया,
लहँगा भी लूँगी,
धोती भी लूँगी मैया,
कुर्ता भी लूँगी,
पगडि की होगी चढ़ाई,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
हरवा भी लूँगी मैया,
चुड़ि भी लूँगी,
कंगना पे होगी चढ़ाई,
यशोदा मैया देदो बधाई।
चन्द्र सखी भज,
बाल कृष्ण छवि,
नित नित जाऊँ बलिहारी,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
लल्ला की सुन के मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
कान्हा की सुनके मै आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई,
लाला जनम सुन आयी,
यशोदा मैया देदो बधाई ।
लल्ला की सुन के मै आयी यशोदा मैया देदो बधाई
जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
जन्मे है कृष्ण कन्हाई,गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
तर्ज – लल्ला की सुन के मैं आई।
यमुना भी धन्य हुई,
छूके चरण को,
लेके वासुदेव चले,
प्यारे ललन को,
वो दिए कान्हा को ब्रज पहुंचाए,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
धन्य हुई ये ब्रजभूमि सारी,
त्रिलोकी नाथ जन्मे कृष्णमुरारी,
ओ सारी नगरी है आज हरषाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
अन्न धन लुटावे बाबा,
पायल और छल्ला,
लड्डूवा बटें और पेड़ा,
बर्फी रसगुल्ला,
मैया तो फूली ना समाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
दाऊ लुटावे सोना,
चांदी और जेवर,
छाया आनंद आज,
खुशियां है घर घर,
वो देख देख हसते है कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
जन्मे है कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
बाजे बधाई देखो बाजे बधाई,
जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई,
गोकुल में देखो बाजे बधाई।।
Singer – Rakesh Kala
जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में देखो बाजे बधाई
👇👇👇👇
बधाई- नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई भजन लिरिक्स
krishna janam badhayi bhajan lyrics