banke bihari re dur karo dukh mera lyrics
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा,
गिरवरधारी रे दूर करो दुःख मेरा,
सुना है जो तेरी शरण में आवे,
उसके दुखड़े सब मिट जावे,
मैं आई शरण तिहारी रे,
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा,
सारी दुनिया की ठुकराई अब तो तेरी शरण में आई,
मेरी लाज रखो वनवारी रे,
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा,
banke bihari re dur karo dukh mera lyrics
मीरा अहिलियाँ गणिका नारी,
सब ही तुमने पार उतारी,
अब आगी मेरी वारि रे प्यारे,
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा,
मोर मुकट पीताम्भर धारी,
संग में है श्री राधा प्यारी,
इन दोनों की बलहारी रे,
बांके बिहारी रे दूर करो दुःख मेरा,