chhoti si kishori mere angana mein dole re lyrics छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,
पाव में पजनिया बाजे शम शम करती डोले रे,
मैंने व सा पूछो लाली कौन गाव की बेटी रे,
वो तो तोतली बोली बोले मैं तो बरसाने बेटी रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,
मैंने व सा पूछो लाली माखन मिश्री खाओ गी,
आहा आहा करके मेरे आगे पीछे धोले रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे...........
मैंने व सा पूछो लाली कहा तिहरा नाम है,
अरे मुस्काए के यु बोली राधा रानी मेरो नाम है,
मैंने व सा पूछो लाली कहा तेरी ससुराल है,
अरे गूंधत कर के बोली मेरो नन्द गाव ससुराल है,
मैंने व सा पूछो लाली कौन तेरा भरदार है,
अरे शर्मा के यु बोली मेरी श्याम सुन्दर भरदार है,
पाव में पजनिया बाजे शम शम करती डोले रे,,
मैंने व सा पूछो लाली माखन मिश्री खाओ गी,
आहा आहा करके मेरे आगे पीछे डोले रे,
छोटी से किशोरी मेरे अंगना में डोले रे,