हरि की कथा सुनाने वाले /hari ki katha sunane wale lyrics
हरि की कथा सुनाने वाले
हरि की कथा सुनाने वाले। तुमको लाखों प्रणाम-2हरि की कथा.......
हम डोल रहे थे वन में पल खो बैठे थे तन में-2
ओ राह दिखाने वाले तुमको लाखों प्रणाम।
हरि की कथा.......
हम लेकर विष का प्याला जा रहे थे यम को गाला।
हरि की कथा.......
हम लेकर विष का प्याला जा रहे थे यम को गाला।
ओ अमृत पान कराने वाले तुमको लाखों प्रणाम ।
हरि की कथा.......
हम पार तेरा क्या पावें बस शीश झुका यही गावें।
हरि की कथा.......
हम पार तेरा क्या पावें बस शीश झुका यही गावें।
ओ प्रेम लुटाने वाले तुमको लाखो प्रणाम ॥
हरि की कथा.......
तुम घट घट अन्तर्यामी हम पतित और अज्ञानी।
हरि की कथा.......
तुम घट घट अन्तर्यामी हम पतित और अज्ञानी।
गोविन्द दर्श कराने वाले तुमको लाखों प्रणाम ॥
हरि की कथा.......
हरि की कथा.......