भगवान के सच्चे भक्तों को /bhagwan ke sachche bhakto ko lyrics
भगवान के सच्चे भक्तों को
भगवान के सच्चे भक्तों को पग पग में सहारा मिलता है।
जिस ओर बढ़े जिस ओर चलें उस ओर सहारा मिलता है।
भगवान के सच्चे.................
भगवान के सच्चे.................
जीवन में अगर तूफान उठे, लहरों में नैया फँस जाए।
यदि राम नाम का सम्बल हो, उसे सहज किनारा मिलता है।
भगवान के सच्चे................ ॥1॥
भगवान के सच्चे................ ॥1॥
जब धन तन बल ना साथी हो, दुश्मन सारा संसार बने।
जब सब द्वारे हो जायें बन्द, तब प्रभु का द्वारा खुलता है।
भगवान के सच्चे................ ॥2 ।।
भगवान के सच्चे................ ॥2 ।।
प्रहलाद सरिस तुम निर्भय हो, शवरी की तरह यदि व्याकुल हो।
हो ध्रुव सा दृढ़ निश्चय वाला, तब कृष्ण पियारा मिलता है।
भगवान के सच्चे............. ॥3॥
भगवान के सच्चे............. ॥3॥
भगवान के सच्चे भक्तों को /bhagwan ke sachche bhakto ko lyrics
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com