nandlal pyare yashoda dulare lyrics नंदलाल प्यारे यशुदा दुलारे
नंदलाल प्यारे, यशुदा दुलारे, नैनो के तारे,
करूँ तिहारी मनोहार, प्यारे
नंदलाल प्यारे, यशुदा दुलारे, नैनो के तारे,
करूँ तिहारी मनोहार, प्यारे।
प्रेम पिपासा लेकर आई, सुघर छलोनी छवि मन में समायी।
ना जप जानू, ना तप जानू, ना पहचानू, केवल आस तिहार॥
आशा का बंधन टूट न जाए, लगन मिलन की छूट ना जाये।
ओ बनवारी ओ गिरधारी, कृष्ण मुरारी, सुन लहू दीन पुकार॥
तुम बिन पल छिन कल ना परत है, विखल नैन दिन रैन झरत है।
श्याम सलोना कर गयो टोना, दे गयो रोना, बाज़ी गयी मैं तो हार॥
कैसे तुम बिन हाय रहूँ मैं, कैसे विरह विलाप सहूँ मैं।