आरती बालकृष्ण की कीजै aarti balkrishna ki lyrics
आरती बालकृष्ण की कीजैअपनो जन्म सुफल करि लीजै.......आरती
श्री यशोदा को परमदुलारो, बाबा की अँखियन को तारो।
गोपिन के प्राणन सो प्यारो, इन पर प्राण निछावर कीजै.......आरती
गोपिन के प्राणन सो प्यारो, इन पर प्राण निछावर कीजै.......आरती
बिलदाऊ को छोटो भैया, कन्हुआ कही के बोले याकि मैया। ।
परम मुदित मन लेत बलैया, अपनो सरबस इनकूँ दी.....आरती है ।
श्रीराधावर सुघर कन्हैया व्रजजन को नवनीत खवैया। ।
देखत ही मन लेत चुरैया यह छवि नयनन में भरि लीजै.......आरती
तोतरी बोलन मधुर सुहावै सखन संग खेलत सुख पावै।
सोइ सुकृति जो इनकू ध्यावे, अब इनकू अपनो करि ली .......आरती
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com