मैं तो नाचूँगी तेरे दरबार mai to nachugi tere darbar lyrics
मैं तो नाचूँगी तेरे दरबार, हो मुरली वाले रसिया।
हो मुरली वाले रसिया-2 मैं तो नाचूँगी तेरे दरबार ।
तेरे संग कान्हा रास रचाऊँगी,
मैं नाचूँगी तुम्हें भी नचाऊँगी।
हो मुरली वाले रसिया ॥
मैं तो कान्हा रे कान्हा मेरा घुघटा न खोलो,
धुंघटा न खोलो मेरी बहियाँ न मोड़ो।
तेरे पइयाँ 2 पहूँ मैं सरकार।
हो मरली वाले रसिया ॥......
तेरे पइयाँ 2 पहूँ मैं सरकार।
हो मरली वाले रसिया ॥......
मैं गोपी तेरे प्रेम की प्यासी
बन गई हूँ तेरे चरणों की दासी-2
तेरे चरणों में-2 जाऊँ बलिहार,
हो मुरली वाले रसिया ॥...
तेरे चरणों में-2 जाऊँ बलिहार,
हो मुरली वाले रसिया ॥...
मैं तो रूप तुम्हारा जग से
न्यारा लगता है बड़ा प्यारा प्यारा।
हो मेरे साँवरे-2 सलोने सरकार,
हो मुरली वाले रसिया॥
हो मेरे साँवरे-2 सलोने सरकार,
हो मुरली वाले रसिया॥
मैं तो नाचूँगी तेरे दरबार हो मुरली..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com