मेरे बांके बिहारी लाल mere banke bihari lal lyrics
मेरे बांके बिहारी लाल, ना इतना तू करियो शृंगार।
नजर तोहे लग जाएगी-2
नजर तोहे लग जाएगी-2
तेरी सुरतीया पे मन मोरा अटका, प्यारा लागे तेरा पीला पटका ।
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल-न इतना ना....... -
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल-न इतना ना....... -
तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका, प्यारा लागे तेरा नीला पटका।
तेरे धुंधर वाले बाल-न इतना ना.
तेरे धुंधर वाले बाल-न इतना ना.
तेरे कानों में कुण्डल साजे, माँथे पै तेरे मुकुट विराजे।
तेरे नैना करे कमाल-न इतना ना..
तेरे नैना करे कमाल-न इतना ना..
मस्त बजे तेरी प्यारी मुरलिया, मन में बस गई तेरी सुरतिया।
तेरे लट धुंघराले बाल-न इतना ना.........
तेरे लट धुंघराले बाल-न इतना ना.........
पांव में तेरे पैजनिया बाजे, ग्वाल बाल सब संग में नाँचे
तेरे गल बैजन्ती माल-न इतना ना..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com