मुझे चरणों से लगा ले mujhe charno se lga le lyrics
मुझे चरणों से लगा ले श्याम मुरली वाले।
मेरी श्वांस श्वांस में तेरा है नाम मुरली वाले॥ मुझे......
भक्तों की तुमने कान्हा विपदा है टारी।
मेरी भी बांह थामों बाँके बिहारी ॥
बिगड़े बनाये तुमने सब काम मुरली वाले॥ मुझे....
तुम हो दया का सागर जन्मों की मैं हूँ प्यासी
दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस जरा सी॥
सुबह तुम्ही हो तुम ही हो श्याम मुरली वाले ॥ मुझे....
पतझड़ है मेरा जीवन बनके बहार आजा।
सुनले पुकार मोहन बस एक बार आजा॥
बैचेन मन के तुम ही आराम मुरली वाले ॥ मुझे..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com