नैना लड़े मुरलिया वारे naina lade muraliya ware se lyrics
नैना लड़े मुरलिया वारे-से-मैं वृन्दावन को जाऊँ।
मैं वृन्दावन को जाऊँ सखी री 2 नैना लड़े मुरलिया ।
घर जाऊँ तो मेरी सास लड़ेगी।
सास लड़ेगी मोपे जुलम करेगी।
कह देगी खसम हमारे से मैं वृन्दावन ॥ नैना लड़े....
साँवरिया मेरे मन भायो।
वा छलिया ने मेरो चैन चुरायो।
साँवरिया मेरे मन भायो।
वा छलिया ने मेरो चैन चुरायो।
कोई कह दे पीतम प्यारे से मैं वृन्दावन को जाऊँ। नैना लड़े..
सब कुछ छोड़ वृन्दावन जाऊँ।
बाँके बिहारी के दर्शन पाऊँ।
सब कुछ छोड़ वृन्दावन जाऊँ।
बाँके बिहारी के दर्शन पाऊँ।
मोहे नेह लगिया वा कारे ते मैं वृन्दावन को जाऊँ। नैना लड़े......
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com