छीन लिया मेरा भोला सा मन, chhin liya mera bhola sa man lyrics
छीन लिया मेरा भोला सा मन,
राधारमण प्यारे राधारमण
गोकुल का ग्वाला वो ब्रज का बसैया,
सखियों का मोहन और माँ का कन्हैया।
भक्तों का जीवन और निर्धन का धन,
राधारमण प्यारे राधारमण
यमुना के जल में वही श्याम खेलै,
लहरों में उछलैं अरु मारै झमेलै ।
यमुना के जल में वही श्याम खेलै,
लहरों में उछलैं अरु मारै झमेलै ।
बिछुड़न कभी होवै मोहन मिलन,
राधारमण प्यारे राधारमण
जाकर के देखा वो मन्दिर के अन्दर,
बैठा वहीं बाबा वो श्याम सुन्दर ।
जाकर के देखा वो मन्दिर के अन्दर,
बैठा वहीं बाबा वो श्याम सुन्दर ।
कुंडल हलन और तिरछी चलन,
राधारमण प्यारे राधारमण
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com