गुरुदेव भजन guru bhajan lyrics गुरुदेव तुम्हारे चरणों मे हम शीस झुकाने आए हैं।
भजन ( गुरुदेव का )*
गुरुदेव तुम्हारे चरणों मे हम शीस झुकाने आए हैं।
थी बहुत दिनों से आश लगी हम दर्शन पाने आए हैं।।
तुम करुणा रूप निराले हो सब भक्तों के रखवाले हो...
अपने जीवन की करूण दशा प्रभु तुम्हे सुनाने आए हैं।।
मैने देखा खूब जमाने मे पर तुम सा दयालू कोई नही...
भरकर मन मे वो भाव भक्ति अब अलख जगाने आए हैं।।
गिरते थे कभी जो कदम मेरे तूने कृपा करी तो संभल गए ...
चलते चलते तेरे दर पर नव ज्योति जलाने आए हैं।।
गुरु करो प्रभु कृपा करो दो ज्ञान हमें दुख दर्द हरो ...
आर्यन " ने लिखा जो गीत नाथ वो तुम्हें सुनाने आए हैं।।