कृष्ण जी का अनुपम भजन-कृष्णा इस जीवन मे बस तेरा सहारा है।
*कृष्ण जी का अनुपम भजन*
कृष्णा इस जीवन मे बस तेरा सहारा है।
मोहन इस जीवन मे 0
है जब जब जरुरत पड़ी तुमने ही उबारा है।।
सुख चैन नही मिलता इस सारे जमाने में
संकट से हमें हर समय प्रभु तुमने उबारा है।। कृष्णा 0
छोड़कर रिश्ते नाते सभी मैने थामा है दामन तेरा
थाम लो हाथ अब साँवरे समुंदर का किनारा है।। कृष्णा 0
जिंदगी के किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाए गर
धन्य हो जाऊंगा हे प्रभू बस तू ही हमारा है।। कृष्णा 0
मिलके पूछो कभी हाल तुम तो हकीकत बताऊंगा मै
' आर्यन ' के ह्रदय मे सदा वृंदावन का नजारा है।। कृष्णा 0
आर्यपुत्र आर्यन जी महाराज
( काव्यकृतिक रचनाकार )
कृष्ण जी का अनुपम भजन-कृष्णा इस जीवन मे बस तेरा सहारा है।