Online bhagwat prashikshan ऑनलाइन भागवत प्रशिक्षण
Online bhagwat prashikshan
ऑनलाइन भागवत प्रशिक्षण
(श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र)
भागवत कथा सीखें- श्रीमद्भागवत महापुराण की सप्ताहिक कथा बहुत ही सुंदर तरीके से सीखिए | और भागवत के उत्तमोत्तम प्रवक्ता बनिए |
( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )
भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-
( यह कोर्स सिर्फ 6 महीने का है )
सीखने का शुल्क न्यूनतम है।।
केवल इच्छुक विद्यार्थी ही आवेदन करें|
संपर्क सूत्र- 8368032114
प्रशिक्षक:- आचार्य शिवम् मिश्र जी
भागवत कथा प्रवक्ता बनने का सपना घर बैठे ही अपने मेहनत लगन और हमारे मार्गदर्शन से पूरा करें- 6 महीने में |
सीखने का शुल्क न्यूनतम है ।
अगर आप सप्ताहिक कथा सीखने के इच्छुक हैं तो आज ही संपर्क करें।
केवल इच्छुक विद्यार्थी ही आवेदन करें|
~कृपया अपना पूरा परिचय हमको प्रदान करें | ( पूरा नाम व पता )
हमें सूचना देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇👇👇👇👇👇श्रीराम देशिक प्रशिक्षण केंद्र on WhatsApp. https://wa.me/message/7NAY6XCSALUMB1
आवेदन करने के लिए हमें अभी WhatsApp पर अपना नाम और पता हमको भेजें और जल्द ही डेमो क्लास लेकर अपना अध्ययन प्रारंभ करें-
संपर्क सूत्र- 8368032114 प्रशिक्षक:- आचार्य शिवम् मिश्र जी
भागवत कथा प्रवक्ता बनने का सपना घर बैठे ही अपने मेहनत लगन और हमारे मार्गदर्शन से पूरा करें- 6 महीने में |
Zoom ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लें शाम 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक ।
भागवत प्रसंग-
आपको क्रमसः सात दिनों की कथा के प्रसंगो को सरलतम ढंग से सिखाया जायेगा। और नोट्स बनवाए जाएंगे 6 महीने में आपको डायरी के लगभग 600 पेज लिखवाया जाएगा जो आप की कथा की तैयारी को और बेहतर बनाएगा।
बोलने का अभ्यास-
भागवत श्लोक-
साप्ताहिक कथा के हिसाब से भागवत के मुख्य श्लोकों की तैयारी। हर श्लोक का विधिवत उच्चारण और स्वर-लय के साथ अभ्यास कराया जाएगा । लगभग 600 श्लोक आपको याद कराए जाएंगे ।
पौराणिक कथाएं
भागवत साप्ताहिक कथा में अन्य पुराणों की चर्चा व उनके प्रसंग की विधिवत जानकारी आपको मिलेगी। जो आपकी सप्ताहिक कथा को और रसमई बनाता है।
भजन व पद
साथ ही साथ आपको साप्ताहिक कथा में किस दिन किस प्रसंग में कौन सा पद व भजन सम्मिलित करना है इसकी जानकारी प्राप्त होगी।
दोहा चौपाई छंद
भागवत कथा में सुन्दर दोहा ,चौपाई ,सोरठा व छंदों का समावेश जो आपकी कथा को और सरस बना देता है।
भागवत दृष्टान्त
भागवत कथा के साथ साथ आपको मार्मिक दृष्टांतो व प्रेरक कहानियां भी प्रदान की जाएगी
सीखने वाले सज्जनों का अनुभव
ऑनलाइन भागवत की शिक्षा के लिए उचित स्थान, यहां पर आप अच्छे से तैयारी कर सकते हैं |
ऑनलाइन भागवत सीखने के लिए यह उत्तम संस्थान है, यहां से जुड़कर लोग भागवत का लाभ जरूर प्राप्त करेंगे |
मुझे लगता है भागवत की ऑनलाइन क्लास के लिए इससे उत्तम स्थान कहीं नहीं प्राप्त होगा | ( पिबत भागवतं रसमालयम् )
यह स्थान उत्तम है क्योंकि यहां पर उचित मार्गदर्शन हमको प्राप्त होता है क्योंकि कोई भी कार्य उचित मार्गदर्शन के बिना सिद्ध नहीं होता |
भागवत कथा प्रवक्ता बनने का उचित स्थान मुझे बेहद खुशी है की यह संस्थान ऑनलाइन पौराणिक शिक्षा प्रदान करती है |
6 माह का प्रशिक्षण लेने के बाद आपको विद्यालय की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
0 Response to "Online bhagwat prashikshan ऑनलाइन भागवत प्रशिक्षण"
एक टिप्पणी भेजें
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |