coronavirus update,कोरोना वायरस से बचाव हम सबको करना है

[ जय माता दी ]
कोरोना वायरस से बचाव हम सबको करना है 
coronavirus update
Coronavirus, Contact, No, Thank You
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन अपने घर में हवन करें या सप्ताह में एक बार हवन यज्ञ अवश्य ही करें या किसी भी ब्राह्मण से करवा सकते हैं, हमारे सनातन पद्धति और मंत्रों में में ऐसे अनेकों वायरसों  से लड़ने की क्षमता प्राचीन काल से ही पाई गई है। 
एक बात समझ लो आप जीवन की पहली ऐसी दौड़ होगी,,,, जिसमें रुकने वाला विजयी होगा ।।
Stay home,,,,,Save yourself
                        Save others
Corona, Coronavirus, Virus, Pandemic
हमारे बीच आज विश्व में जो आपदा आई है, हमें उसको मिलकर सम्भालना है।   
जैसे कि आप सब जानते है इस महामारी की वजह से हम सब बच्चे अपने अपने इष्ट से दूर है और उनके श्री दर्शनों से भी वंचित है।   इसमें भी प्रकृति और हमारे प्राणधर भगवान कि कोई लीला ही है, उनका ये संदेश की मालिक सिर्फ मंदिर और तीर्थ में ना होकर के अपितु हर जगह मौजूद है, बस जरूरत है तो उन्हें भजने की, सिमरन करने की। इसीलिये जितना हो सके सिमरन कीजिये, स्वयं की भी रक्षा कीजिये अतः औरो को भी सुरक्षित कीजिये।
और बात का विशेष ध्यान दे पवित्रता का क्योंकि ऐसे समय में पवित्रता बहुत ज़रूरी है, पवित्रता हमारे मन की , तन की -- तन की पवित्रता रोगों से मुक्ति दिलाएगी, और मन की पवित्रता पाप से बचाएगी जिससे हमारे प्रकृति में पाप का काला धुंआ नहीं फैलेगा।
रही बात कोरोना की तो प्रकृति कभी अपना हिसाब नही भूलती, हम पापी इन्सान के क्रम ही कोई रूप लेके हिसाब पूरा करती है। अतः सबसे करबर्द्ध प्रार्थना है ज्यादा से ज्यादा सिमरन करो, सिमरन करो और सिमरन करो। अपने आप आया हूआ कष्ट दूर हो जायेगा
[ जय माता दी ]
कोरोना वायरस से बचाव हम सबको करना है 
coronavirus update

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close