[ जय माता दी ]
कोरोना वायरस से बचाव हम सबको करना है
coronavirus update

एक बात समझ लो आप जीवन की पहली ऐसी दौड़ होगी,,,, जिसमें रुकने वाला विजयी होगा ।।
Stay home,,,,,Save yourself
Save others

हमारे बीच आज विश्व में जो आपदा आई है, हमें उसको मिलकर सम्भालना है।
जैसे कि आप सब जानते है इस महामारी की वजह से हम सब बच्चे अपने अपने इष्ट से दूर है और उनके श्री दर्शनों से भी वंचित है। इसमें भी प्रकृति और हमारे प्राणधर भगवान कि कोई लीला ही है, उनका ये संदेश की मालिक सिर्फ मंदिर और तीर्थ में ना होकर के अपितु हर जगह मौजूद है, बस जरूरत है तो उन्हें भजने की, सिमरन करने की। इसीलिये जितना हो सके सिमरन कीजिये, स्वयं की भी रक्षा कीजिये अतः औरो को भी सुरक्षित कीजिये।
और बात का विशेष ध्यान दे पवित्रता का क्योंकि ऐसे समय में पवित्रता बहुत ज़रूरी है, पवित्रता हमारे मन की , तन की -- तन की पवित्रता रोगों से मुक्ति दिलाएगी, और मन की पवित्रता पाप से बचाएगी जिससे हमारे प्रकृति में पाप का काला धुंआ नहीं फैलेगा।रही बात कोरोना की तो प्रकृति कभी अपना हिसाब नही भूलती, हम पापी इन्सान के क्रम ही कोई रूप लेके हिसाब पूरा करती है। अतः सबसे करबर्द्ध प्रार्थना है ज्यादा से ज्यादा सिमरन करो, सिमरन करो और सिमरन करो। अपने आप आया हूआ कष्ट दूर हो जायेगा
[ जय माता दी ]
कोरोना वायरस से बचाव हम सबको करना है
coronavirus update