हास्य कहानी हिन्दी- हास्य प्रसंग राजेश्वरानंद रामायणी जी के

हास्य कहानी हिंदी
hasya kahaniyan
हास्य कहानी हिंदी  hasya kahaniyan
☀😀 हास्य प्रसंग 😀☀
(1)
एक आदमी के था दांत में दर्द  डॉक्टर के पास गया कहा डॉक्टर साहब दांतों से बड़ा परेशान हूँ , इसे निकाल दीजिए, डॉक्टर ने कहा निकाल देंगे | उसने कहा दर्द तो बहुत होगा ?

तो डॉक्टर ने कहा दर्द तो होगा ही सहन करना और क्या, वो बोला अरे कैसे सहन कर पाउगा |  डाक्टर साहब बोले अच्छा एक बात बताओ नशा करते हो ? बोला हां जब कभी पी लेते हैं |

डॉक्टर ने सोचा कि गलत काम का इस्तेमाल अच्छे काम में कर लेते हैं , डॉक्टर ने अपने सहायकों से कहा इसको पिलाओ, नशा में निकलवा लेगा अपने दांत, तब उस आदमी को  पिलाया  गया |

डॉक्टर ने पूछा क्यों हिम्मत आई दांत निकलवाने की ? उसने बोला हां थोड़ी-थोड़ी आई ! डॉक्टर ने कहा इसे और पिलाओ , सहायकों ने इसे और पिलाई और ज्यादा पिला दिया तो डॉक्टर ने कहा कि अब दांत निकलवाने की हिम्मत आई ?

तो वह उठ कर बैठ गया और अपने मूछों में ताव दिया , अपनी बड़ी बड़ी मूछों में हाथ घुमाते हुए कहता है अब देखते हैं किसके इतनी हिम्मत है कि हमारे दांत में हाथ लगाता है | डाक्टर अपने माथे पर हांथ दे मारा बोला यह तो पहले ही अच्छा था , फालतू में इसे पिलाया गया |😀
हास्य कहानी हिंदी
hasya kahaniyan
☀😀 हास्य प्रसंग 😀☀
(2)
एक सज्जन ने कहा कि आप हमें भोजन कराओ तो हम इतना कर जाएं कि हम करते ही रहें😀, और सच में उसे इतना खाने का अभ्यास था अगर वह भोजन करने लग जाए तो करता ही जाए |

तो जो भोजन कराने वाला था तो हाथ जोड़कर कहा कि भैया बीच में पानी तो पियो ? 😀

वह व्यक्ति बोला भाई अरे बीच तो आए 😆 और वह खाता जाए और बीच-बीच में काहे दाने दाने में लिखा है खाने वाले का नाम |

तो खिलाने वाले ने उसने कहा दाने-दाने में मत कहो ! कहो- बोरों बोरों मे लिखा है खाने वाले का नाम😀 |
हास्य कहानी हिंदी
hasya kahaniyan
☀😀 हास्य प्रसंग 😀☀
(3)
एक सज्जन कहीं निमंत्रण में गए उनकी बड़ी प्रसिद्धि थी अधिक भोजन करने में ! वहां गए और वहां से लौटे तो घर वालों से बोले जल्दी खाट बिछाओ- जल्दी हमसे अब रहा नहीं जा रहा😀 भोजन करके आए हैं |

तो परिवार के लोग खाट बिछाने की व्यवस्था करने लगे ,यह देख उस घर की जो कुलवधु (पुत्रवधू) थी वह रोने लगी |

सास ने कहा क्या हुआ ? उसने कहा मुझे ससुर जी की यह दशा देखकर रोना आया है , तो बोली क्या कुछ गलत है ?

उसने कहा नहीं गलत नहीं है यहां तो घर में आकर खाट में सोते हैं | हमारे यहां तो वहीं से खाट पर लदकर आते थे जहां भोजन करने जाते थे |😆😆
हास्य कहानी हिंदी
hasya kahaniyan

1/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

एक टिप्पणी भेजें

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close