प्रदीप मिश्रा जी फेमस रामायण भजन
pradip mishra ramayan bhajan
नमस्कार 🙏 आज हम बात करने वाले हैं विंध्य क्षेत्र के लोकप्रिय रामायण गायन करने वाले गायक श्री प्रदीप मिश्रा जी,, यहां पर रामायण का अर्थ आप लोग रामचरितमानस से ही लगाएंगे |आपको बता दें श्री प्रदीप मिश्रा जी का स्वभाव बहुत ही मधुर है, जिसका कारण यह रहा कि इनकी गायन शैली भी बड़ी मधुर है |
क्योंकि जब तक किसी भी व्यक्ति के हृदय पर मधुरता नहीं होगी तो स्वर पर मधुरता हो ही नहीं सकती या आ ही नहीं सकती | इनका बहुत ही सरल स्वभाव और बढ़िया व्यक्तित्व है |
श्री प्रदीप मिश्रा जी विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले से हैं, यह अपने रामायण गायन को लेकर विंध्य क्षेत्र बस में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में लोकप्रियता बनाये हुए हैं |
भगवान के प्रति उनकी जो लगन है व रामायण गायन करते समय विभिन्न विभिन्न भजनों का प्रयोग करने के कारण ही इन्हें लोकप्रियता प्राप्त हुई है |
- कहा गया है ना कि-
होनहार बलवान के होत चीकने पांव |
ऐसे गुणवान लोगों की प्रसिद्धि ख्याति वा लोकप्रियता सुनिश्चित ही होती है |फिर भी समस्त भारत देश में और कुछ अन्य देशों में भी रामायण भजन गायकी से इनको जो लोकप्रियता हासिल हुई उसमें सबसे बड़ा योगदान सोशल साइट्स - यूट्यूब का है |
आपको बता दें श्री प्रदीप मिश्रा जी का एक यूट्यूब चैनल भी है 25000 से ज्यादा सब्सक्राइब है और इनके चैनल पर मिलियन के ऊपर व्यूज हैं |
श्री प्रदीप मिश्रा जी का रामायण गायन सबसे पहले हमने भी उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से सुना जिसमें वह आपने रामायण में कंचन मृग बनकर आया यह भजन लगाकर गायन कर रहे थे जो हमें बहुत पसंद आया |
इसलिए हमने विचार किया कि ऐसे मधुर गायक जिनके गले में मां शारदा विराजित हैं उनके बारे में हम अपने भागवत कथानक वेबसाइट के पाठकों को भी बताएं |
अगर आप श्री प्रदीप मिश्रा जी के भजनों को जो रामायण के माध्यम से सुनाते हैं सुनना चाहते हैं तो जरूर उनके यूट्यूब चैनल पर जाएं |
यूट्यूब पर आप प्रदीप मिश्रा रामायण भजन लिखकर सर्च करेंगे उनका ऑफिशियल चैनल आपके समक्ष आ जाएगा |
हम यहां पर प्रदीप मिश्रा जी के रामायण भजन के कुछ वीडियो के लिंक नीचे दे रहे हैं जिससे कि आप उनके भजनों का आनंद ले सकते हैं |
br />
होली खेल रहे नंदलाल वृंदावन की कुंज गली में भजन की तर्ज में रामायण गायन
लेके गौरा जी को साथ भोले भाले भोलेनाथ भजन रामायण गायन
राम भक्त ले चला रे राम की निशानी तर्ज पर रामायण गायन
प्रदीप मिश्रा की फेमस रामायण भजन
pradip mishra ramayan bhajan