प्रेरक कहानी- अपने मन और दिल को साफ़ रखें / dharmik gyanvardhak kahaniyan hindi mein

 प्रेरक कहानी 



अपने मन और दिल को साफ़ रखें 

एक व्यक्ति ने अपने गुरु से पूछा - मेरे कर्मचारी, मेरी पत्नी, मेरे बच्चे और सभी लोग मतलबी है । कोई भी सही नहीं है क्या करूं ?

गुरु थोडा मुस्कुराये और उसे एक कहानी सुनाई।

एक गाँव में एक विशेष कमरा था जिसमे १००० शीशे लगे थे । एक छोटी लड़की उस कमरे में गई और खेलने लगी । उसने देखा १००० बच्चे उसके साथ खेल रहे है और वो उन प्रतिबिम्ब बच्चो के साथ खुश रहने लगी । 

जैसे ही वो अपने हाथ से ताली बजाती सभी बच्चे उसके साथ ताली बजाते । उसने सोचा यह दुनिया की सबसे अच्छी जगह है और यहां बार बार आना चाहेगी ।

थोड़ी देर बाद इसी जगह पर एक उदास आदमी कहीं से आया । उसने अपने चारो तरफ हजारों दु:ख से भरे चेहरे देखे । वह बहुत दु:खी हुआ । 

उसने हाथ उठा कर सभी को धक्का लगाकर हटाना चाहा तो उसने देखा हजारों हाथ उसे धक्का मार रहे है ।उसने कहा यह दुनिया की सबसे खराब जगह है वह यहां दोबारा कभी नहीं आएगा और उसने वो जगह छोड़ दी ।

इसी तरह यह दुनिया एक कमरा है जिसमें हजारों शीशे लगे है । जो कुछ भी हमारे अंदर भरा होता है वो ही प्रकृति हमें लौटा देती है ।

अपने मन और दिल को साफ़ रखें तब यह दुनिया आपके लिए स्वर्ग की तरह ही है  🌺

https://www.bhagwatkathanak.in/p/blog-page_24.html

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close