प्रातः स्नान का महत्त्व / pratah kal snan ka mahatva in hindi
रविवार, 11 अक्तूबर 2020
Comment
प्रातः स्नान का महत्त्व
प्रातःकाल स्नान करने के पश्चात् ही मनुष्य जप, पूजा-पाठ आदि कायों में प्रवृत्त होता है । अतएव शरीर शुद्रयर्थ किये जाने वाले इस स्नान की शास्त्रां में वड़ी महिमा बतलाई गयी है ।
गुणा दश स्नान परस्य साधो रूपञ्च तेजश्च बलं च शौचम् ।
आयुष्यमारोग्यमलोलुपत्वं दुःस्वप्ननाशश्च यशश्च मधाः ।।
रूप, तेज, वल, पवित्रता, आय, आसाय, निर्लोभता, दुःस्वप्न का नाश, यश, मधा य दश गुण स्नान करने वालों को प्राप्त होते हैं ।
0 Response to " प्रातः स्नान का महत्त्व / pratah kal snan ka mahatva in hindi"
एक टिप्पणी भेजें
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |