Mala Japne Ke Fayde
माला जपने के फायदे ?
साधनाओं को क्रमबद्ध रूप में सम्पन्न करने के लिए यह आवश्यक है, कि एक निश्चित मात्रा में जप किया जाए, तभी किया गया जप फलप्रद होता है।
अपने मन के अनुसार आलस्यवश किसी दिन उत्साह में आकर अधिक मंत्र जप प्रभावशाली नहीं होता। इसलिए नित्य निश्चित संख्या में मंत्र जप आवश्यक है।
माला की उपयोगिता का एक कारण तो यही है, कि उससे मंत्र जप की संख्या साधक को ज्ञात रहती है।
माला द्वारा मंत्र जप करते समय हाथ की अंगुलियों से एक विशेष मुद्रा बनती है, जिसमें दाहिने हाथ का अंगूठा और अनामिका अनवरत रूप से एक-दूसरे को स्पर्श करती रहती हैं।
मध्यमा उंगली द्वारा माला चलाई जाने पर अंगूठे के साथ मध्यमा का परस्पर घर्षण होता है, इस घर्षण से माला के प्रभाव से एक दिव्य विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होती है।
यह विद्युत ऊर्जा अनामिका एवं अंगूठे द्वारा एक वर्तुल बनने से एक चक्र में घूमती रहती है, और साधक के शरीर में यह मंत्र जनित ऊर्जा आत्मसात होती रहती है।
यहां यह बात ध्यान देने वाली है, कि विद्युत प्रवाह के लिए वर्तलाकार पथ अनिवार्य है।
Mala Japne Ke Fayde