Namaskar Karne Ke Fayde
क्यों करते हैं नमस्कार?
हजारों वर्षों से हमारे देश में अभिवादन करने, नमस्ते कर बड़े-बुजुर्गों से आशीष लेने की परम्परा प्रचलित है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि अब वैज्ञानिक शोधों की कसौटी पर भी यह परम्परा खरी उतरी है।
वस्तुत: जब कोई व्यक्ति किसी को नमस्कार करता है तो उस मध्य बड़े-बुजुर्ग प्रायः सिर पर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हैं।
आशीर्वाद की इस प्रक्रिया में बड़ों के हाथों से ऊर्जा अभिवादन करने वाले के शरीर में प्रवेश कर उसे ऊर्जा या शक्ति प्रवाहित होती है।
यह तरंगें अभिवादन करने वाले और सम्मान किये जाने वाले के चारों ओर संचारित होती हैं। यही नहीं अभिवादन करते समय अभिवादन करने वाले स्त्राव भी प्रभावित होने लगते हैं।
इस कारण अभिवादन करने वाला व्यक्ति नकारात्मक विचारों व भावों से दूर हो जाता है।
Namaskar Karne Ke Fayde