आज बृज राज जू कें लाला को जन्म भयौ aaj braj raj ju ke lala lyrics
आज बृज राज जू कें, लाला को जन्म भयौ
आज बृजराज जू कें, लाला को जन्म भयौ ।
छायौ उर मोद नयौ अति सुखदाई है ।।
नाचें सुर किन्नरी अप्सरा उर चाह भरी ।
बाजत मृदंग, झाँझ, ढोलक सवाई है ।।
बालकृष्ण लाल कौ दरश पाय पाय गाय ।
गीत सुखदाई, द्रव्य अमित लुटाई है ।
देखो सखी आली, नैन कीजिये निहाली सखी ।
नन्द जू के द्वार आज, बजत बधाई है ।।