F kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान - bhagwat kathanak
kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान

bhagwat katha sikhe

kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान

kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान

 kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान



किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं॥

कभी धनवान है कितना, कभी इन्सान निर्धन है।
कभी सुख है, कभी दुःख है, इसी का नाम जीवन है॥
जो मुश्किल में न घबराये, उसे इन्सान कहते हैं॥
किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं॥

यह दुनियाँ एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर।
कोई हँस-हँस के जीता है, कोई जीता है रो-रोकर॥
जो गिरकर फिर सँभल जाये, उसे इन्सान कहते हैं॥
किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं॥

अगर गलती रुलाती है, तो राहें भी दिखाती है।
मनुज गलती का पुतला है, यह अक्सर हो ही जाती है॥
जो कर ले ठीक गलती को, उसे इन्सान कहते हैं॥
किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं॥

यों भरने को तो दुनियाँ में, पशु भी पेट भरते हैं।
लिये इन्सान का दिल जो, वो नर परमार्थ करते हैं॥
पथिक जो बाँट कर खाये, उसे इन्सान कहते हैं॥
किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इन्सान कहते हैं॥

 kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान

kisi ke kaam jo aaye use insaan kehte hain lyrics किसी के काम जो आये उसे इन्सान

सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

bhajan sangrah lyrics पॉपुलर भजन लिरिक्स

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3