main nahi mera nahi lyrics मैं नहीं, मेरा नहीं यह तन किसी का

main nahi mera nahi lyrics मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का

main nahi mera nahi lyrics मैं नहीं, मेरा नहीं यह तन किसी का

मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया । 
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया ॥ 

देने वाले ने दिया, वह भी दिया किस शान से । 
मेरा है यह लेने वाला, कह उठा अभिमान से मैं, 
मेरा यह कहने वाला, मन किसी का है दिया । 
मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया । 
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया ॥ 

जो मिला है वह हमेशा, पास रह सकता नहीं । 
कब बिछुड़ जाये यह कोई, राज कह सकता नहीं । 
जिन्दगानी का खिला, मधुवन किसी का है दिया ।
 मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया । 
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया ॥ 

जग की सेवा खोज अपनी, प्रीति उनसे कीजिये । 
जिन्दगी का राज है, यह जानकर जी लीजिये । 
साधना की राह पर, यह साधन किसी का है दिया । 
मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया । 
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया ॥ 

जो भी अपने पास है, वह सब किसी का है दिया । 
मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया । 
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया । 
मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का है दिया ।
जो भी अपने पास है, वह धन किसी का है दिया ॥

सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

bhajan sangrah lyrics पॉपुलर भजन लिरिक्स

main nahi mera nahi lyrics मैं नहीं, मेरा नहीं, यह तन किसी का

0/Post a Comment/Comments

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं ? आपकी टिप्पणियों से हमें प्रोत्साहन मिलता है |

Stay Conneted

(1) Facebook Page          (2) YouTube Channel        (3) Twitter Account   (4) Instagram Account

 

 



Hot Widget

 

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )

भागवत कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-


close