कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो krishna govind gopal gaate chalo lyrics
कृष्ण गोविन्द गोपालगाते चलो,
मन को विषयों से हरदम हटाते चलो ।
। देखना इन्द्रियों के न घोड़े बढ़ें
उनमें हर दम ये संयम के कोड़े पड़ें ।।
अपने रथ को सुमारग लगाते चलो,
कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो ।।१।।
काम करते चलो, नाम जपते चलो ।
हर समय कृष्ण का ध्यान धरते चलो ।।
काम की वासना को मिटाते चलो,
कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो ।।२।।
दुख में तड़पो मती, सुख में फूलो मती ।
। प्राण जाऐं मगर नाम भूलो मती ।।
मुरली वाले को मन से रिझाते चलो,
कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो ॥३।।
याद आयेगी उनको कभी न कभी ।
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी न कभी ।।
ऐसा विश्वास मन में जमाते चलो,
कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो ।।४।।
नाम जप से ही लोगों ने पाई गती ।
भक्तों ने तो इसी से करी विनती ।।
नाम धन का खजाना बढ़ाते चलो,
कृष्ण गोविन्द गोपाल गाते चलो ।।५।।