मैं नहीं मेरा नहीं /mai nahi mera nahi lyrics
मैं नहीं मेरा नहीं
मैं नहीं मेरा नहीं यह तन किसी का है दिया।जो भी अपने पास है वह धन किसी का है दिया।
देने वाले ने दिया वह भी दिया किस शान से।
देने वाले ने दिया वह भी दिया किस शान से।
मेरा है यह लेने वाला कह उठा अभिमान से।
मैं मेरा यह कहना वाला मन किसी का है दिया।
मैं नहीं मेरा नहीं...........
जो मिला है वह हमेशा पास रह सकता नहीं।
मैं नहीं मेरा नहीं...........
जो मिला है वह हमेशा पास रह सकता नहीं।
कब बिछुड़ जाये यह कोई राज कह सकता नहीं।
जिन्दगानी का खिला मधुवन किसी का है दिया॥
मैं नहीं मेरा नहीं...........
जग की सेवा खोज अपनी प्रीति उनसे कीजिए।
मैं नहीं मेरा नहीं...........
जग की सेवा खोज अपनी प्रीति उनसे कीजिए।
जिन्दगी का राज है यह जानकर जी लीजिए।
साधन की राह पर साधन किसी का है दिया।
मैं नहीं मेरा नहीं...........
मैं नहीं मेरा नहीं...........
मैं नहीं मेरा नहीं /mai nahi mera nahi lyrics
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com