सुख भी मुझे प्यारे हैं /sukh bhi mujhe pyare hai lyrics
सुख भी मुझे प्यारे हैं
सुख भी मुझे प्यारे हैं, दुःख भी मुझे प्यारे हैं।
छोडूं मैं किसे भगवान् दोनों ही तुम्हारे हैं।
सुख दुख ही तो दुनियाँ की गाड़ी को चलाते हैं।
सुख दुख ही तो दुनियाँ की गाड़ी को चलाते हैं।
सुख दुख ही तो हमको इन्सान बनाते हैं।
संसार की नदियों के दोनों ही किनारे हैं।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
दुख चाहे ना कोई सब सुख को तरसते हैं।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
दुख चाहे ना कोई सब सुख को तरसते हैं।
दुख में सब रोते हैं, सुख में सब हँसते हैं।
सुख मिले भी तो उसमें दुख भी तो सहारे हैं।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
सुख में तेरा शुक्र करूँ दुख में फरियाद करूँ।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
सुख में तेरा शुक्र करूँ दुख में फरियाद करूँ।
जिस हाल में रख मुझको उसमें तुझे याद करूँ।
तेरी याद में ही मैंने गीतों को संवारें हैं।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
मैं कैसे कहूँ मोहन मुझे ये दो वो दे दो।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
मैं कैसे कहूँ मोहन मुझे ये दो वो दे दो।
जो भी तेरी मर्जी हो मर्जी से मुझे दे दो।
तेरे आगे ही मैंने दोनों हाथ पसारे हैं।
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
सुख भी मुझे प्यारे हैं......
सुख भी मुझे प्यारे हैं /sukh bhi mujhe pyare hai lyrics
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com