F मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics - bhagwat kathanak
मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

bhagwat katha sikhe

मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

 मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

मुझे मेरी मस्ती, कहाँ लेके आई। 
जहाँ मेरे अपने, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती.. 

पता जब लगा, मेरी मस्ती का मुझको । 
सिवा मेरे अपने, कहीं कुछ नाँही है ।

मुझे मेरी मस्ती. 

सभी में सभी में, फक्त मैं ही मैं हूँ। 
सिवा मेरे अपने, कहीं कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती... 

दुःख है न सुख है, न है शोक कुछ भी । 
अजब है ये मस्ती, पिया कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती.. 

ये सागर ये लहरें, ये फेन और बुदबुदे । 
कल्पित है जल के, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती... 

अरे मैं हूँ आनन्द और आनन्द है मेरा । 
मस्ती ही मस्ती और कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती... 

भ्रम है ये द्वंद्व है, जो मुझको हुआ है। 
हटाया जो उसको, खफा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती. 

ये पर्दा दुई, का हटा के जो देखा। 
तो बस एक मैं हूँ, जुदा कुछ नाँही है ।

मुझे मेरी मस्ती. 

मुझे मेरी मस्ती, कहाँ ले के आई। 
जहाँ मेरे अपने, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती..

 मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

 मुझे मेरी मस्ती /mujhe meri masti lyrics



Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3