F प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics - bhagwat kathanak
प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

bhagwat katha sikhe

प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

 प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना 
जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ 

मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरे दरपे आने के काबिल नहीं हूँ.....

प्रभु जमाने की चाहत ने मुझको रुलाया, 
तेरा नाम हरकिज़ जुबांपे न आया, 
वफ़ादार तेरा गुनहगार हूँ मैं,
तुम्हें मुँह दिखाने के काबिल नहीं हूँ......

प्रभु ये माना कि दाता है तू है 
कुल जहाँ का, मगर झोली आगे फैलाऊँ 
मैं कैसे, जो पहले दिया है वही कम नहीं है,
उसी को उठाने के काबिल नहीं हूँ......

प्रभु तुमने अदा की मुझे जिंदगानी, 
मगर तेरी महिमा नहीं मैंने जानी, 
करजदार इतना हूँ तेरी दया का,
कि करजा चुकाने के काबिल नहीं हूँ......

प्रभु तमन्ना यही है कि सिर को झुका लूँ, 
तेरा दर्श एक बार जी भर के पा लूँ, 
सिवा आँसु बिंदु के ओ मेरे मालिक,
मैं कुछ भी चढ़ाने के काबिल नहीं हूँ......प्रभु

 प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

 प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना /prabhu teri meharbani ka lyrics


Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3