एक जोगी खड़ा तेरे द्वार ak jogi khada tere dwar lyrics
शंकर दर्शन एक जोगी खड़ा तेरे द्वार मैया मुझे दर्शन करा।
मेरा सोया हुआ गोपाल-बाबा ले भीख चला जा॥
बहुत दूर से आया हूँ माता है
तेरे घर में प्रकटा विधाता। उसके दर्शन बिन जिया बेकरार-मैया मुझे दर्शन करा ॥
एक जोगी.
बहुत दिनों में बाबा दिन आज आया।
बीती उमरिया में बेटा है पाया।
इसे लागे न कोई बयार-बाबा ले भीख चला जा-
एक...
बेटा जिसे तुम बताती हो माता।
वो ही है सारे जग का विधाता ॥
जिसकी महिमा है अपरम्पार-मैया मुझे दर्शन करा।
तेरे गले में बाबा सर्यों की माला
जिसे देख डर जाय मेरो लाला॥
अब हठ मतकर बेकार-मैया मुझे दर्शन करा.......
डरता है जिससे ये संसार सारा।
उसको डराऊँगा मैं क्या बिचारा॥
माँ होगी तेरी जय जयकार- मैया मुझे दर्शन करा .....
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com