कर दो कर दो बेड़ा पार, राधे अलबेली सरकार kar do beda par lyrics
कर दो कर दो बेड़ा पार, राधे अलबेली सरकार ।राधे बलबेली सरकार-2 कर दो कर दो......
बार बार श्रीराधे हमको वृन्दावन में बुलाना।
आप भी दर्शन देना बिहारी जी से भी मिलवाना॥
यही है विनती बारम्बार। राधे अलबेली सरकार ॥
यही है विनती बारम्बार। राधे अलबेली सरकार ॥
तेरी कृपा बिना श्रीराधे कोई न बृज में आये।
तेरी कृपा जो हो जाये तो भवसागर तर जाये ॥
तेरी महिमा अपरम्पार । राधे अलबेली सरकार ।।
तेरी महिमा अपरम्पार । राधे अलबेली सरकार ।।
वृन्दावन की गली-गली में धूम मची है भारी।
राधे-राधे बोल बोल के झूम रहे नर-नारी॥
तेरी होवे जय जयकार। राधे अलबेली सरकार ।।
तेरी होवे जय जयकार। राधे अलबेली सरकार ।।
तेरी कृपा से राधारानी बनते हैं सब काम।
छोड़ के सारी दुनियादारी आ गये तेरे धाम ॥
सुनलो मेरी करुण पुकार ।राधे अलबेली सरकार ।।
सुनलो मेरी करुण पुकार ।राधे अलबेली सरकार ।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com