F मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics - bhagwat kathanak
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics

bhagwat katha sikhe

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया।
तेरा शुक्रिया है-तेरा शुक्रिया है। 

न मिलती अगर दी हुई दात तेरी 
तो क्या थी जमाने में औकात मेरी
तुम्हीं ने तो जीने के काबिल किया है। तेरा शुक्रिया....... 

मुझे है सहारा तेरी वन्दगी का 
है जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का 
मिला मुझको जो कुछ तुम्हीं से मिला है। तेरा शुक्रिया.... 

किया कुछ ना मैंने शरमशार हूँ मैं 
तेरी रहमतों का तलबगार हूँ मैं 
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है। तेरा शुक्रिया...... 

मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी 
मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी
उसे क्या कमी तो तेरा हो लिया है। तेरा शुक्रिया.... 

मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता 
तू ही सबको देता-तू ही है दिलाता
तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है। तेरा शुक्रिया.......

एक जोगी खड़ा तेरे द्वार ak jogi khada tere dwar lyrics

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया mujhe tumne data bahut kuchh diya lyrics

Ads Atas Artikel

Ads Center 1

Ads Center 2

Ads Center 3