किसने सजाया है तुमको मोहन, kisne sajaya hai tumko mohan lyrics
किसने सजाया है तुमको मोहन,बड़ा प्यारा लागे, बड़ा सोणा लागे।
ये हार गुलाबी, किसने पहनाया,
किसने चंदन का, तुझे लेप लगाया
केसरिया जाँमा तन पे सोहे। बड़ा प्यारा लागे.
केसरिया जाँमा तन पे सोहे। बड़ा प्यारा लागे.
अधरो पे मुरली, मीठी मुस्काने,
तेरा रूप देखकर, हम हुए दिवाने।
बनड़ा-सा आज मोहे, लागे मोहन ॥ बड़ा प्यारा लागे..
बनड़ा-सा आज मोहे, लागे मोहन ॥ बड़ा प्यारा लागे..
मेरे कृष्ण कन्हैया, तुझे दिल में बसालूँ,
तेरी प्यारी छवि को, पलकों में छुपालूँ।
तेरी प्यारी छवि को, पलकों में छुपालूँ।
आँखों से ओझल ना होना मोहन ॥ बड़ा प्यारा लागे
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com