आओ मेरी सखियों aao meri sakhiyo lyrics
आओ मेरी सखियों मुझे मेंहदी लगा दो।
मेंहदी लगा दो मुझे ऐसी सजा दो।
मुझे श्यामसुन्दर की दुल्हन बना दो।
मेंहदी लगा दो मुझे ऐसी सजा दो।
मुझे श्यामसुन्दर की दुल्हन बना दो।
सत्संग में मेरी बात चलाई।
सद्गुरु ने मेरी कीन्हीं सगाई।
सद्गुरु को बुलाके हथलेवा करा दो॥ मुझे..... ॥
सद्गुरु को बुलाके हथलेवा करा दो॥ मुझे..... ॥
ऐसी पहनूँ चूड़ी जो कबहूँ न टूटे।
ऐसा वरूँ दुल्हा जो कबहुँ न छूटे।
अटल सुहाग की बिन्दिया लाग दो। मुझे.... ।
अटल सुहाग की बिन्दिया लाग दो। मुझे.... ।
ऐसी ओढूँ चूनरी जो रंग नहीं छूट।
प्रीति का धागा ये कबहूँ न टूटे।
आज मेरी मोतियों से माँग भरा दो॥ मुझे.... ।
आज मेरी मोतियों से माँग भरा दो॥ मुझे.... ।
भक्ति का सुरमा मैं आँख में लगाऊँगी।
दुनियाँ से नाता तोड़ उन्हीं की हो जाऊँगी।
सद्गुरु बुलाके मेरे फेरे पड़वा दो ।। मुझे.... ॥
सद्गुरु बुलाके मेरे फेरे पड़वा दो ।। मुझे.... ॥
बाँध के धुंघरू मैं उन्हीं को रिझाऊँगी।
लेकै एकतारा मैं श्याम-श्याम गाऊँगी।
सद्गुरु बुलाके विदा तो करा दो। मुझे.... ॥3
सद्गुरु बुलाके विदा तो करा दो। मुझे.... ॥3
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com