मन्दिर में ना मिलेंगे /mandir me na milege lyrics
मन्दिर में ना मिलेंगे गुरुद्वारे ना मिलेंगे
घर में ही बैठे हैं तेरे भगवान कर ले माँ को प्रणाम अपने पिता को प्रणाम....
जिसने तुझको जन्म दिया, उस माँ कैसे भूल गया
पाल पोसकर बड़ा किया उस पिता को कैसे भूल गया
इनके ही चरणों में है तेरा मुकाम
कर ले......
कर ले......
उंगली पकड़कर चलना सिखया,
भूखे रहकर तुझे खिलाया कष्ट कभी जो आया तुझपर,
हर पर तेरा साथ निभाया ऐसे माँ बाप का न करना अपमान
कर ले.
कर ले.
सब रिश्ते मिल जायेंगे जग में,
नहीं मिलेंगे माता पिता सब रिश्ते तो स्वार्थ के है,
नहीं चाहेंगे तेरा भला इनके ही चरणों में मिलेगा विश्राम।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com