मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना meri khusiyo ka rha na thikana lyrics
मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना।मेरे जैसा नहीं कोई भी दीवाना, आज मेरे श्याम आए हैं।।
है भाग्य मेरे जागे देखो दया हुई श्याम की-2
आज मुझे पूँजी मिली साँवरे के नाम की-2
आज मुझे पूँजी मिली साँवरे के नाम की-2
सारी दुनियाँ को चाहूँ मैं बताना, आज मेरे श्याम आए हैं।।
मेरे जैसा कोई नहीं आज संसार में-2
बड़ा ही आनन्द मिला साँवरे के प्यार में-2
मैं तो झूम-झूम गाऊँ मैं तराना, आज मेरे श्याम आए हैं।।
यही थी तमन्ना देखो पूरी हुई आज है-2
मेरी सुखी जिन्दगी का यही एक राज है-2
मैंने सब कुछ इनको माना, आज मेरे श्याम आए हैं।।
मैंने सब कुछ इनको माना, आज मेरे श्याम आए हैं।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com