सपनों में आने वाले sapno me aane wale lyrics
सपनों में आने वाले सामने तो आ जा।
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
तेरे बिना हुआ बेहाल मेरा दिलवर
तू मेरा दीवाना मैं तेरा।
मुझको रुलाने वाले दिल से लगा जा
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
मुझको रुलाने वाले दिल से लगा जा
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
दीवाने दिल को तू भूल न जाना प्यारे।
यादे सताये करके इशारे॥
मुझे भूल जाने वाले दुनिया भुला जा
मुझे भूल जाने वाले दुनिया भुला जा
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
जग का सताया हुआ मोहब्बत का मारा।
जग का सताया हुआ मोहब्बत का मारा।
जीवन की नैया का तू ही किनारा॥
मुझे तड़फाने वाले गले से लगा जा।
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
मुझे तड़फाने वाले गले से लगा जा।
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
तेरे बिना ये लागे संसार सूना।
दिल ये बना है गम का नमूना ॥
दिल में वो आने वाले पागल बना जा ।
दिल में वो आने वाले पागल बना जा ।
कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा॥
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com